Skip to content

Facilities

Features of the School & Facilities

विशाल सुसज्जित भवन

कालेज का विशाल भवन है। प्रत्येक कमरे में पंखे तथा प्रकाश की व्यवस्था ।

जैनरेटर की व्यवस्था

विद्युत व्यवस्था भंग होने पर कालेज में जैनरेटर की व्यवस्था है जिससे भीषण गर्मी में छात्रों को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है।

विशाल पुस्तकालय एवं वाचनालय

कालेज का विशाल पुस्तकालय भवन है जिसमें सभी विषयों की पुस्तकें उपलब्ध हैं। पुस्तकालय में सभी प्रकार के समाचार पत्र तथा प्रमुख पत्रिकाऐं छात्रों को पढ़ने हेतु दी जाती है।

पेयजल व्यवस्था

कालेज में पेयजल की व्यवस्था है। इसकी आपूति हेतु हैण्डपम्प, समर्सेविल तथा नवनिर्मित पानी की टंकी है।

कालेज का प्राथमिक चिकित्सा कक्ष :

कालेज में प्राथमिक चिकित्सा कक्ष है। जिससे छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।

खेल एवं क्रीड़ायें

कालेज का विशाल क्रीड़ा प्रांगण है। कालेज में सभी प्रकार के ब्राह्मय तथा आन्तरिक खेलों का प्रबन्ध है।

राष्ट्रीय सैन्य संगठन एवं स्काउटिंग

इस कालेज में एन०सी०सी० शिक्षा प्राप्त कराने का प्रबन्ध है। इसमें कक्षा ११ तथा १२ के छात्र स्वेच्छापूर्वक एन०सी०सी० ले सकते हैं। जूनियर कक्षाओं में छात्रों हेतु स्काउटिंग की व्यवस्था है।

विशाल विज्ञान प्रयोगशालाऐं

कालेज में इण्टरमीडियट छात्रों के प्रयोगात्मक कार्य हेतु भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, भूगोल, सैन्य विज्ञान विषयों हेतु प्रथक-प्रथक विशाल प्रयोगशालाऐं हैं। हाईस्कूल के छात्रों के लिए अलग से विज्ञान तथा कम्प्यूटर प्रयोगशाला है।

प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहन

परिश्रमी, मेधावी एवं प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहन हेतु विद्यालय द्वारा पुरूस्कार प्रदान किये जाते हैं।

निर्धन छात्र सहायता

निर्धन छात्रों के लिए निर्धन छात्र कोण से परिधान, स्वेटर तथा शुल्क सहायता प्रदान की जाती है। बुक बैंक से पुस्तकें भी अध्ययन हेतु उपलब्ध करायी जाती हैं।

व्यावसायिक शिक्षा

शासन द्वारा कालेज में टंकण की शिक्षा व्यावसायिक शिक्षा के अन्तर्गत प्रदान की जाती है। जिससे छात्र रोजगारपरक शिक्षा कर सकें।